scorecardresearch
 

ईशा-आनंद की पार्टी: रणवीर-अभिषेक और सिद्धार्थ का डांस वीडियो वायरल

रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीनों जुम्मा-चुम्मा गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
ईशा अंबानी अपनी मां के साथ
ईशा अंबानी अपनी मां के साथ

Advertisement

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग सेरिमनी में तमाम दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की. शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीनों जुम्मा-चुम्मा गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

तीनों डीजे के पास धूम मचाते नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म सिंबा में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभाते नजर आएंगे. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिषेक बच्चन की कोई फिल्म नजदीक में रिलीज नहीं होने जा रही है.

ईशा और आनंद की प्री-वेडिंग सेरिमनी उदयपुर में आयोजित की गई थी. 8 और 9 दिसंबर को आयोजित हुई इस सेरिमनी में जॉन अब्राहम, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की. फिल्ममेकर करण जौहर ने मुकेश अंबानी की बेटी के साथ डांस किया.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by BB Newseter (@bbnewseter) on

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होने जा रही है. वह पीरामल परिवार के बेटे आनंद पीरामल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. पॉप सिंगर बेयॉन्स और अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हि‍लेरी क्ल‍िंटन ने फंक्शन में शिरकत कर इसे खास बनाया. जश्न में खेल, उद्योग और मनोरंजन जगत के कई दिग्गज शामिल हुए. ईशा के संगीत में न्यूलीवेड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी शिरकत की.

Advertisement
Advertisement