scorecardresearch
 

बोले चूड़ियां पर ईशा अंबानी का करण जौहर संग डांस, देखिए वीडियो

डांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में करण जौहर ईशा अंबानी के साथ स्टेज पर बोले चूड़ियां गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
ईशा अंबानी
ईशा अंबानी

Advertisement

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग सेरिमनी उदयपुर में आयोजित की गई. इस दो दिवसीय इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, जॉन अब्राहम, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की. फिल्ममेकर करण जौहर ने मुकेश अंबानी की बेटी के साथ डांस किया.

डांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में करण जौहर ईशा अंबानी के साथ स्टेज पर बोले चूड़ियां गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. राधा और मितवा जैसे गानों पर करण और ईशा ने डांस किया. जानकारी के मुताबिक करण जौहर ने ही इस संगीत सेरिमनी को होस्ट किया था.

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होने जा रही है. वह पीरामल परिवार के बेटे आनंद पीरामल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Karan Johar shaked his leg with @_iiishmagish and @anandpiramal at their #Grand #Sangeet Ceremony held in Udaipur ...💗 . . Follow @dulhaniyaa for Wedding Alerts. . . #ishaambani #anandparimal #priyankachopra #nitaambani #bollywood #udaipur #aishwaryarai #deepikapadukone #srk #salmankhan #mukeshambani #bigfatindianwedding #destinationwedding #luxurylifestyle #luxurywedding #bollywoodweddings #ambaniwedding #sangeet #reliance #ambanis #indianweddings #ranveersingh #dulhaniyaa #amitabhbachchan #karanjohar #aliabhatt #weddings

A post shared by Dulhaniyaa.com-Indian Weddings (@dulhaniyaa) on

पॉप सिंगर बेयॉन्स और अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हि‍लेरी क्ल‍िंटन ने फंक्शन में शिरकत कर इसे खास बनाया. जश्न में खेल, उद्योग और मनोरंजन जगत के कई दिग्गज शामिल हुए. ईशा के संगीत में न्यूलीवेड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी शिरकत की.

रणवीर ने पद्मावत के हिट सॉन्ग "खलीबली" जैसे गानों पर डांस किया. खलीबली स्टेप्स पर उन्होंने पार्टी में मौजूद लोगों को भी डांस कराया. रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म "सिंबा" इसी महीने के अंत में रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक्टर के अपोजिट सारा अली खान हैं.

Advertisement
Advertisement