वे वकील बनाना चाहती थीं, लेकिन ईशा गुप्ता इस साल के किंगफिशर कैलेंडर की बदौलत मॉडल बन गई हैं, जिसमें वे बिकनी में दिखेंगी. उनकी झोली भी फिल्मों के प्रस्तावों से भरी पड़ी है.
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली और ईशा के नैननक्श में काफी समानता होने से अक्सर उन्हें भारतीय जोली भी कहा जाता है. 23 वर्षीया ईशा कहती हैं, ''लोग कहते हैं कि मैं जोली जैसी दिखने का प्रयास करती हूं. लेकिन मुझे ऐसा करने की क्या जरूरत है? वैसे, उनके जैसा दिखना अच्छा लगता है.'' अच्छा तो लगेगा ही.