scorecardresearch
 

ईशान खट्टर को शाहिद कपूर ने दी थी ये सलाह, आज भी करते हैं फॉलो

एक्टर से जब उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मेरे भाई (शाहिद कपूर) ने एक बार कहा था कि एक्शन और कट के बीच में तुम्हारा समय होता है, इस सबकुछ बाद में होता है. उन्होंने कहा था कि सच्चा इंसान और जबकि बाकि सबकुछ आपकी मदद कर सकता है तो अपना ईमानदार पल खोजो. यही पल आपको कैमरे के सामने जीने में मदद करेगा.

Advertisement
X
ईशान खट्टर
ईशान खट्टर

Advertisement

ईशान खट्टर ने फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म धड़क में उन्होंने शानदार एक्टिंग की. कम उम्र में शानदार एक्टिंग से ईशान ने अपनी अलग फैन फॉलोइंग बना ली है.

ईशान खट्टर अब अपनी अगली फिल्म खाली पीली में बिजी हैं. इसके लिए वह खूब मेहनत भी कर रहे हैं. अभी ईशान खट्टर ने खाली पीली के लिए अपनी बॉडी भी तैयार की है. ईशान ने बताया कि उन्हें शाहिद कपूर ने कामयाब होने के लिए एक सलाह दी थी.

पिंकविला के मुताबिक, एक्टर से जब उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मेरे भाई (शाहिद कपूर) ने एक बार कहा था कि एक्शन और कट के बीच में तुम्हारा समय होता है, इस सबकुछ बाद में होता है. उन्होंने कहा था कि सच्चा इंसान और जबकि बाकि सबकुछ आपकी मदद कर सकता है तो अपना ईमानदार पल खोजो. यही पल आपको कैमरे के सामने जीने में मदद करेगा.

Advertisement

ईशान खट्टर ने कहा, मुझे लगता है कि उनका मतलब था कि कभी-कभी आपके पास एक निश्चित तरीके से पर्फोर्म करने के लिए विचार हैं और यह प्रभावी होगा और अच्छा भी लगेगा, लेकिन कभी-कभी जब आप अन्य अभिनेताओं के साथ काम कर रहे होते हैं, तो एक निश्चित वातावरण में नहीं होते हैं. जिस तरह से आपने अपने दिमाग में इसकी कल्पना की है.

ईशान ने कहा कि हर चीज के परिणाम आपके हाथ में नहीं होते. इसलिए, आत्म-नियंत्रण अपने आप में अच्छी बात है. अगर आप आत्म नियंत्रित हैं तो इससे आपके साथ बहुत अच्छी चीजें होती हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म खाली पीली?

फिल्म खाली पीली में ईशान खट्टर के साथ चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय नजर आएंगी. अनन्या भी इस फिल्म में लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन मकबूल खान करेंगे. ईशान ने फिल्म का पहला लुक पोस्टर इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- ''एक देढ़ शाणा, एक आइटम, एक टैक्सी, और एक रात की कहानी. अपुन ला रहे हैं 2020 की सबसे रापचिक पिक्चर.'' खाली पीली का सेट मुंबई में बनाया गया है. फिल्म में एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा.

Advertisement

फिल्म के निर्देशक मकबूल ने बताय था, "मैं इन यंग टैलेंट्स के साथ फिल्म को शुरू करने के लिए बेचैन हूं." ये फिल्म 12 जून 2020 को रिलीज होगी. लुक पोस्टर में अनन्या और ईशान की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. अली अब्बास जफर जी स्टूडियोज संग मिलकर खाली पीली का निर्माण करेंगे.

Advertisement
Advertisement