scorecardresearch
 

बियॉन्ड द क्लॉउड्स का नया ट्रेलर रिलीज, शाहिद ने कहा- एक्टिंग खून में है

शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज करने के लिए तैयार हैं. फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' से वो बॉलीवुड में दस्तक देंगे. 26 मार्च को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया.

Advertisement
X
ईशान खट्टर की फिल्म बियॉन्ड दा क्लाउड का ट्रेलर रिलीज
ईशान खट्टर की फिल्म बियॉन्ड दा क्लाउड का ट्रेलर रिलीज

Advertisement

शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज करने के लिए तैयार हैं. फिल्म 'बियॉन्ड द क्लॉउड्स' से वो बॉलीवुड में दस्तक देंगे. 26 मार्च को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म में ईशान के साथ मालाविका मोहनन हैं. फिल्म को ऑस्कर नॉमिनेटेड इरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म में एक भाई-बहन की कहानी दिखाई गई है, जिसमें तारा (मालाविका)किसी घटना के कारण अपराधी घोषित कर दी जाती है और उसे जेल में डाल दिया जाता है. फिल्म में उसके भाई आमिर (ईशान) को उसे बाहर निकालने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है.

जाह्नवी कपूर के हीरो की शर्टलेस फोटो हुई वायरल

इसके पहले रिलीज हुए ट्रेलर में ईशान एक ड्रग्स स्मगलर की भूमिका में दिख रहे थे. वे स्लम में रहने वाले अनाथ टीनएजर के रोल में हैं, जो ड्रग्स की स्मगलिंग करता है और बाद में पकड़ा जाता है. फिल्म में ईशान बड़े आदमी बनना चाहते हैं.

Advertisement

धड़क के सेट से फोटो हुई लीक, ऐसा है जाह्नवी और ईशान का लुक

शाहिद कपूर भी अपने भाई को एक्टिंग करते देख काफी खुश नजर आ रहे हैं. शाहिद ने ट्विटर के जरिए अपनी भावनाएं भी व्यक्त की हैं. उन्होंने ट्रेलर को पोस्ट करते हुए लिखा- एक्टिंग तो खून में है. इसे देखो, ये कब इतना बड़ा हो गया.

फिल्म में ईशान और मालविका के अलावा गौतम घोष, जी वी शारदा, ध्वनी राजेश, अमरुता संतोष ठाकुर और शिवम पुजारी अन्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा ईशान, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के साथ फिल्म 'धड़क' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

देखें ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement