scorecardresearch
 

भाभी मीरा राजपूत की इस बात को पसंद करते हैं ईशान खट्टर

धड़क फेम एक्टर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान मीरा कपूर की तारीफ की. साथ ही उन्होंने जाह्नवी के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बात की.

Advertisement
X
ईशान खट्टर संग मीरा राजपूत
ईशान खट्टर संग मीरा राजपूत

Advertisement

शादी के बाद से शाहिद कपूर और मीरा कपूर की जोड़ी सुर्खियों में बनी रहती हैं. दोनों की बॉन्डिंग काफी ज्यादा पसंद की जाती है. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मीशा हैं और ज़ैन नाम का एक बेटा भी हैं. मीरा जिस तरह से परिवार का ख्याल रखती हैं उससे उनके देवर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर काफी खुश हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भाभी मीरा की तारीफ की.

फीट अप विद द स्टार्स सीजन 2 में बातचीत के दौरान ईशान ने कहा, ''मीरा उम्र में मुझसे केवल एक साल बड़ी हैं, मगर इस उम्र में ही वे मां हैं. उन्होंने घर की जिम्मेदारी परफेक्टली ली है. ईशान पहले भी एक-दो मौकों पर मीरा और शाहिद की तारीफ कर चुके हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

Grateful for the year that made us complete ✨ Happy New Year

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में ईशान खट्टर ने काम कर सुर्खियों बटोरी थी. इससे पहले वे कुछ फिल्मों में बतौर केमियो रोल कर चुके थे. बियॉन्ड द क्लाउड्स में लीड रोल प्ले करने के बाद उन्होंने श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ धड़क फिल्म में काम किया. इंटरव्यू में ईशान ने जाह्नवी संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बातें कीं.

ईशान ने कहा- ''हम लोगों ने जो पहली फिल्म साथ में देखी थी उसका नाम ला ला लैंड था. इसके बाद हमारी दोस्ती मजबूत होती चली गई.'' बता दें कि धड़क फिल्म की शूटिंग के दौरान ईशान खट्टर और जाह्नवी के अफेयर की खबरें भी सामने आई थीं. मगर दोनों कलाकारों ने मीडिया से मुखातिब होते वक्त इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था.

मीरा कपूर की बात करें तो वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैमिली संग खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं. मीरा ने हाल ही में समुंद्र किनारे की तस्वीर शेयर की हैं जिसमें उनके दोनों बच्चे नजर आ रहे हैं. फोटो बेहद क्यूट है.

Advertisement
Advertisement