scorecardresearch
 

Ex गर्लफ्रेंड की वजह से SOTY2 से बाहर हुए थे ईशान खट्टर

धड़क के लीड एक्टर ईशान खट्टर इन द‍िनों अपनी फ‍िल्म की वज‍ह से चर्चा में हैं. ईशान की एक्ट‍िंग को फिल्म में क्र‍िट‍िक ने भी सराहा है. लेकिन धड़क के साथ ईशान करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी रोल न‍िभाने वाले थे. लेकिन इस फिल्म में ईशान को जगह नहीं दी गई.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ-ईशान खट्टर
टाइगर श्रॉफ-ईशान खट्टर

Advertisement

धड़क के लीड एक्टर ईशान खट्टर इन द‍िनों अपनी फ‍िल्म की वज‍ह से चर्चा में हैं. ईशान की एक्ट‍िंग को फिल्म में क्र‍िट‍िक ने भी सराहा है. लेकिन धड़क के साथ ईशान करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में भी रोल न‍िभाने वाले थे. लेकिन इस फिल्म में ईशान को जगह नहीं दी गई.

मुंबई मिरर की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करने जा रहीं तारा सुतारिया की व‍जह से ईशान को करण जौहर ने फिल्म से बाहर कर द‍िया, क्योंक‍ि ईशान और तारा कभी र‍िलेशन में थे, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. ऐसे में करण फिल्म में दोनों स्टार्स के टूटे र‍िश्ते का साइड इफेक्ट नहीं देखना चाहते थे. आख‍िर में करण ने ईशान को फिल्म से बाहर कर द‍िया.

कौन है तारा सुतारिया

Advertisement

इस बार करण जौहर के स्टूडेंट्स हैं टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया. तीन स्टूडेंट में से तारा सुतारिया करण जौहर की नई खोज है. SOTY-2 तारा की डेब्यू फिल्म है. फिल्म के अलावा तारा एक और वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि वे दिवंगत एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा के साथ रिलेशनशिप में हैं. तारा सुतारिया ने लंदन की डांस एकेडमी से क्लासिक बैलेट, मॉर्डन डांस, लेटिन अमेरिकन डांस सीखा है. वे एक प्रोफेशनल सिंगर भी हैं. वे 7 साल की उम्र से गाती हैं. तारा ने कई सिंगिंग कॉम्पिटिशन में गाया है.

Box Office: 4 दिन में 40 करोड़, लागत वसूलने की ओर है जाह्नवी की 'धड़क'

शशांक खेतान के निर्देशन में बनी धड़क ने रिलीज के चौथे दिन भी अच्छा कलेक्शन निकाला है. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 5 करोड़ से ज्यादा है. फिल्म का कुल बजट 70 करोड़ बताया जा रहा है. इसमें 55 करोड़ रुपये निर्माण में खर्च हुए जबकि 15 करोड़ प्रमोशन पर खर्च किए गए हैं. ये फिल्म पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई थी. भारत में फिल्म ने पहले दिन 8.71 करोड़, दूसरे दिन 11.04 करोड़, तीसरे दिन 13.92 करोड़ की कमाई की थी. अब तक कुल कमाई 39.19 करोड़ रुपये हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement