बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर अपने यूरोप ट्रिप से वापस लौट आए हैं. उन्होंने अपने ट्रिप में काफी एन्जॉय किया. यहां उन्होंने कई स्टंट भी किए. ईशान ने इंस्टाग्राम पर खतरनाक स्टंट करते हुए फोटो भी शेयर की है.
फोटो में ईशान एक पहाड़ी से लटके हुए दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए ईशान ने लिखा- 'Somewhere 6,223 kilometres away.' उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग उन्हें स्पाइडमैन बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- स्पाइडरमैन, स्पाइडरमैन तुमने चुराया मेरे दिल का चैन.
वहीं कुछ लोग ये भी पूछ रहे हैं कि क्या ये तस्वीर फोटोशॉप्ड है क्या.
ईशान ने डायरेक्टर माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से एक्टिंग डेब्यू किया था. ईशान खट्टर को करण जौहर की फिल्म धड़क से पॉपुलैरिटी हासिल हुई. फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ उनकी बढ़िया केमिस्ट्री दिखने को मिली. बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने अच्छा परफॉर्म किया. जाह्नवी की ये डेब्यू फिल्म थी.
अब ईशान विक्रम सेठ की किताब ‘अ सूटेबल ब्वॉय’ पर आधारित डायरेक्टर मीरा नायर के शो मे नजर आएंगे. अ सूटेबल ब्वॉय’ भारत-पाक बंटवारे के बाद चार परिवारों की कहानी बताती है. लुकआउट पॉइंट द्वारा प्रोड्यूस किए जा रहे इस शो में ईशान के साथ एक्ट्रेस तब्बू और तान्या मानिकतला होंगी. ईशान खट्टर इसमें मान कपूर के किरदार में होंगे.
View this post on Instagram
वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो ईशान के जाह्नवी को डेट करने की खबरें आई थीं. जिसको ईशान और जाह्नवी ने सिरे से नकार दिया. कॉफी विद करण में भी दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने से इंकार कर दिया था.