scorecardresearch
 

शाहिद के भाई ने प्रभुदेवा के मुकाबला पर किया ऐसा डांस, वीडियो वायरल

इस महीने शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. 20 अप्रैल को उनकी फिल्म बियोंड द क्लाउड दुनियाभर में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन दुनिया के मशहूर निर्देशकों में शुमार माजिद मजीदी कर रहे हैं. वो ईरानी फिल्मकार हैं.

Advertisement
X
ईशान खट्टर (फोटो: यूट्यूब से साभार)
ईशान खट्टर (फोटो: यूट्यूब से साभार)

Advertisement

इस महीने शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. 20 अप्रैल को उनकी फिल्म बियोंड द क्लाउड दुनियाभर में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन दुनिया के मशहूर निर्देशकों में शुमार माजिद मजीदी कर रहे हैं. वो ईरानी फिल्मकार हैं. भारत पर ये उनकी पहली फिल्म है. इसमें ईशान ने आमिर नाम का किरदार निभाया है. फिल्म की रिलीज से पहले एक प्रोमो वीडियो जारी हुआ है जिसमें ईशान, प्रभुदेवा के आइकोनिक डांस 'मुकाबला' पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं.

प्रोमो वीडियो 30 सेकेंड का है. इसमें मुकाबला के ओरिजिनल ट्रैक पर ईशान की परछाई डांस करते नजर आ रही है. ट्रैक पर शैडो के साथ डांस मूव्स कमाल के बने हैं. म्यूजिक एआर रहमान का है. बुधवार को जारी वीडियो को अब तक करीब 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि सालों पहले आए मुकाबला ट्रैक ने प्रभुदेवा को पूरे देश में स्टार बना दिया था. ये ट्रैक आज भी काफी पॉपुलर है.

Advertisement

अपने इस डांस को लेकर ईशान ने आईएएनएस से कहा कि पहली ही फिल्म में प्रभुदेवा के ट्रैक 'मुकाबला' पर डांस करना उनके लिए बढ़िया संयोग' रहा. माजिद मजीदी निर्देशित फिल्म में ईशान के किरदार आमिर को एक ट्रैक पर डांस करना था.

रील प्रेमी ईशान खट्टर के साथ कहां डिनर करने पहुंची जाह्नवी कपूर

ईशान ने बताया, इस सीन की शूटिंग के दौरान मजीदी ने मुझसे कोई भी गाना बजाने के लिए कहा. मुझे उस वक्त लगा कि यह (प्रभुदेवा का ट्रैक) माहौल को हल्का करने में मदद करेगा.

उन्होंने कहा, "मैंने जब म्यूजिक प्लेयर का बटन दबाया तो 'मुकाबला' शुरू हो गया. मजीदी को यह बहुत पसंद आया और मुझसे शॉट देने के लिए कहा. यह सब बस जादुई तरीके से हो गया.

ईशान को हुआ इस एक्ट्रेस की बेटी से प्यार, भाई शाहिद से पड़ सकती है डांट

बताते चलें कि प्रभुदेवा का यह ट्रैक मूल गीत का नया संस्करण नहीं है. यह पूरी तरह से ओरिजिनल है.

Advertisement
Advertisement