scorecardresearch
 

तब्बू संग काम करने को ईशान ने बताया आसान, अ सूटेबल बॉय में आएंगे नजर

हाल ही में ईशान खट्टर, नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा पर पहुंचे. इस पॉडकास्ट शो पर उन्होंने तब्बू संग रोमांस के बारे में बातचीत की. ईशान ने बताया कि उनके लिए तब्बू संग रोमांस करना इतना आसान कैसे था.

Advertisement
X
ईशान खट्टर
ईशान खट्टर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर इस समय अपनी फिल्म खाली पीली की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा ईशान, डायरेक्टर मीरा नायर की टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय में भी काम कर रहे हैं. इस सीरीज में ईशान, एक्ट्रेस तब्बू संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं.

हाल ही में ईशान खट्टर, नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा पर पहुंचे. इस पॉडकास्ट शो पर उन्होंने तब्बू संग रोमांस के बारे में बातचीत की. ईशान ने बताया कि उनके लिए तब्बू संग रोमांस करना इतना आसान कैसे था.

तब्बू के लिए दिल दे सकते हैं ईशान

ईशान ने कहा, 'क्योंकि वो इंसान तब्बू हैं, इससे आपको बहुत मदद मिलती है.' उन्होंने कहा, 'मैंने ये पहले भी कहा है और धड़क के समय पर भी कहा था कि मेरे लिए प्यार में पागल प्रेमी का किरदार निभाना आसान है. क्यूंकि वे (तब्बू) मंत्रमुग्ध कर देने वाली हैं, वे असल में भी हैं और इस खासकर इस किरदार में हैं. मैंने सईदा बाई को दर्शकों के देखने का इंतजार नहीं कर सकता.'

Advertisement

इतना ही नहीं ईशान ने तब्बू का निकनेम भी रखा है. ईशान ने कहा, 'टबास्को (एक प्रकार का हॉट सॉस, जो बहुत तीखा होता है). तबस्सुम के लिए टबास्को. मैंने ये नाम रखा है. वो मिर्ची हैं.'

जब ईशान से पूछा गया कि वे तब्बू को क्या गिफ्ट देंगे तो उन्होंने कहा, 'मेरा दिल. मैं उन्हें मेरा दिल तोहफे में देना चाहूंगा. मुझे लगता है कि मेरा दिल काफी हद तक मेरे कब्जे में है. मैं उन्हें गालिब की कविताओं की एक किताब देना चाहूंगा.'

View this post on Instagram

A Suitable Boy.. first look

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter) on

मीरा के लिए छोड़ी थी विशाल भरद्वाज की फिल्म?

बता दें कि डायरेक्टर मीरा नायर की टीवी सीरीज अ सूटेबल बॉय में ईशान खट्टर, मान कपूर का रोल निभा रहे हैं. मान एक राजनेता महेश कपूर का बिगड़ैल बेटा है, जो एक खूबसूरत नाचने वाली सईदा बाई के प्यार में पड़ जाता है. महेश कपूर के किरदार को राम कपूर निभा रहे हैं. ये सीरीज लेखक विक्रम सेठ की किताब अ सूटेबल बॉय पर आधारित है.

ईशान खट्टर से पूछा गया कि क्या उन्होंने मीरा नायर की अ सूटेबल बॉय को विशाल भरद्वाज की फिल्म मिडनाइट चिल्ड्रेन की जगह पर चुना है? इस पर ईशान ने कहा, 'मैंने इस बात को ऐसा नहीं कहूंगा. मैं नहीं कहूंगा कि मेरे पास दोनों में से किसी एक को चुनने का मौका था. जिस भी कारण से मैं अ सूटेबल बॉय का हिस्सा हूं, मैं खुश हूं कि मेरे लिए मुमकिन हो पाया क्योंकि एक समय पर ऐसा लग रहा था कि मैं इसे नहीं कर पाऊंगा. अगर आप जानना चाहते हैं तो बता दूं कि मैंने उन्हें एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा था. मैंने उन्हें मैसेज किया था, 'आप कैसी हैं मीरा दीदी?' क्योंकि मैं उन्हें यही बुलाता हूं.'

Advertisement

ईशान ने आगे कहा, 'लेकिन हां, कोई भी फैसला करने में मैं बहुत गहराई से सोचता हूं. वे दोनों (मीरा और विशाल) ही एक दूसरे से अलग हैं और उस काम से भी अलग हैं जो मैंने अभी तक किया है. मुझे नहीं लगता कि अगर मैं किसी भी सेट पर थोड़ा भी शालीन हुआ तो मैं अच्छे से काम कर पाऊंगा. तो मुझे नहीं लगता कि मैं वैसा हो सकता हूं.'

Advertisement
Advertisement