ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के बीच नजदीकियों को लेकर बातें तभी से शुरू हो गई थीं, जब दोनों फिल्म धड़क के लिए साथ शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में दोनों ने रोमांटिक कपल का रोल प्ले किया था. हालांकि, खबरें ऐसी भी आईं कि इस तरह की खबरें सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट भर हैं. किसी ने भी सीधे तौर पर जाह्नवी से ये सवाल नहीं किया कि क्या उनके और ईशान के बीच कुछ है.
करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण में उन्होंने ये सवाल सीधे तौर पर जाह्नवी कपूर से पूछा. इस सवाल पर जाह्नवी ने सीधे तौर पर ना कहा. उन्होंने कहा, 'उनके और ईशान के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है.'
मालूम हो कि करण जौहर का यह शो इसी बात के लिए मशहूर है कि वह इसमें सीधे तौर पर वे सवाल पूछ लेते हैं जिनके बारे में सेलेब्स से लोग पूछना तो चाहते हैं लेकिन ये बातें सामने नहीं आ पातीं.
जाह्नवी शो में अपने भाई अर्जुन कपूर के साथ पहुंची थीं. करण के सवाल पर जहां जाह्नवी ने सीधे तौर पर ना कहा. वहीं अर्जुन कपूर ने कहा कि हो सकता है क्योंकि वह पूरे वक्त इसके चारों ओर घूम रहा होता है. अर्जुन कपूर ने धड़क के उस सीन पर भी ईशान की खिंचाई की, जिसमें वह जाह्नवी के लिए इमारत से पानी में कूद जाता है.
View this post on Instagram
Whose dating secrets will be revealed on #KoffeeWithKaran? #KoffeeWithArjun #KoffeeWithJanhvi
बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान जब ईशान खट्टर से पूछा गया था कि क्या उन्हें धड़क की शूटिंग के दौरान ईशान में एक अच्छी दोस्त मिल गई है? तो इस पर उन्होंने कहा कि हां 100 प्रतिशत और यह दोस्ती बहुत लंबी चलने वाली है.