scorecardresearch
 

सारा-जाह्नवी में से कौन है बेहतर एक्ट्रेस? ये था ईशान खट्टर का जवाब

ईशान से इसी शो पर पूछा गया कि सारा अली खान और जाह्नवी कपूर में से वह बतौर अभिनेता किसे ज्यादा बेहतर मानते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने फिल्म धड़क की अपनी को-स्टार जाह्नवी कपूर को चुना.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

Advertisement

शशांक खेतान निर्देशित फिल्म धड़क से अपने करियर की दमदार शुरुआत कर चुके बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की अच्छी दोस्ती है. ईशान ने धड़क में जाह्नवी कपूर के साथ भी काम किया था. साथ ही सारा अली खान के काम से भी ईशान काफी प्रभावित हैं. हाल ही में ईशान नेहा धूपिया के एक शो पर पहुंचे जहां उन्होंने तमाम दिलचस्प सवालों का जवाब दिया.

ईशान से इसी शो पर पूछा गया कि सारा अली खान और जाह्नवी कपूर में से वह बतौर अभिनेता किसे ज्यादा बेहतर मानते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने फिल्म धड़क की अपनी को-स्टार जाह्नवी कपूर को चुना. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि वह किसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहेंगे तो इस पर भी उन्होंने जाह्नवी कपूर का ही नाम लिया.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान जल्द ही फिल्म खाली पीली में नजर आएंगे. ये फिल्म एक एक्शन कॉमेडी है जिसमें ईशान के साथ अनन्या पांडे लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म का एक स्टिल रिलीज किया जा चुका है लेकिन फैन्स को इंतजार है इस फिल्म के ट्रेलर की. जहां तक बात है जाह्नवी कपूर की तो वह इसी साल रिलीज होने जा रही फिल्म गुंजन सक्सेना में नजर आएंगी.

View this post on Instagram

#dhadak

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter) on

ये होगी सारा की अगली फिल्म

जहां तक सारा अली खान के करियर का सवाल है तो फिल्म केदारनाथ और सिंबा में दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब वह अपने करियर में लगातार आगे बढ़ रही है. फिल्म कुली नंबर 1 में वह वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म के पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं और जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement