scorecardresearch
 

शाहिद और मीरा मना रहे हैं दूसरी सालगिरह, भाई ने ऐसे किया विश

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की आज शादी की दूसरी सालगिरह है. उनके भाई ईशान खट्टर ने तस्वीर शेयर कर दोनों को ऐसे विश किया है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, ईशान खट्टर
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, ईशान खट्टर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की आज शादी की दूसरी सालगिरह है. शाहिद ने मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 को गुरुग्राम में शादी की थी. दोनों की सालगिरह की खास बात यह है कि इस साल एनिवर्सरी वो अपनी बेटी मीशा के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं.

शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहिद और मीरा की शादी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- ब्रदरजान और भाभीडू आज 2 साल के हो गए. हैप्पी एनिवर्सरी. आप दोनों पजल की तरह एक-दूसरे के साथ फिट होते हैं.

 

 

Brotherjaan and bhaabidoo turn 2! Happy anniversary, you fit together like a puzzle.

A post shared by Ishaan Khatter (@ishaan95) on

 

ईशान आजकल श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ अफेयर को लेकर भी चर्चा में हैं. खबर है कि जाह्नवी और ईशान की बढ़ती नजदीकियों के कारण जाह्नवी का अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप भी हो गया है.साथ में खबरें ये भी हैं कि ईशान और जाह्नवी किसी फिल्म में साथ काम कर सकते हैं. दोनों को कई जगह साथ में देखा भी जाता है.

Advertisement

क्या शादी की दूसरी सालगिरह पर दूसरा बच्चा प्लान कर रहे हैं शाहिद-मीरा?

वहीं शाहिद कपूर की फिल्मों की बात करें तो उनकी लास्ट रिलीज 'रंगून' बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. फिलहाल वो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं.

 

Advertisement
Advertisement