टीवी सीरियल्स की पॉपुलर एक्ट्रेस इशिता गांगुली फिलहाल एक ही समय में दो शानदार किरदार निभा रही हैं. जहां वे सीरियल राधा-कृष्ण में द्रौपदी का किरदार निभा रही हैं वही सीरियल जग जननी मां वैष्णोदेवी में वे मां पार्वती का रोल प्ले कर रही हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में ईशिता ने बताया कि वे कैसे एक समय पर दो सीरियल्स मैनेज कर पा रही है.
इशिता ने बताया 'ये तो मेरे लिए अच्छी बात है कि मैं दो सीरियल्स कर पा रही हूं. वैसे सीरियल जग जननी माँ वैष्णोदेवी में मेरा इतना रोल बड़ा नहीं है. फिलहाल मेरा मुख्य रोल सीरियल राधाकृष्ण में द्रौपदी के किरदार में है और मैं अभी उसी पर फोकस कर रही हूं क्योंकि सीरियल में भी उसी रोल पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. मेरे लिए दोनों किरदार बहुत ही स्पेशल है और दोनों ही रोल एक-दूसरे से काफी अलग हैं. हम इन दोनों किरदारों की तुलना नहीं कर सकते. दोनों ही किरदार अपनी-अपनी जगह खास हैं.'
View this post on Instagram
कोरोना के चलते शूट के दौरान ये सावधानियां बरत रही हैं इशिता
बता दें कि सीरियल राधाकृष्ण की शूटिंग उमरगांव में होती जो कि एक ग्रीन जोन है. शूटिंग के बारे में बात करते हुए इशिता ने कहा, 'यहां ग्रीन जोन भले ही है लेकिन फिर भी सेट पर सावधानियां बरती जा रही हैं. हर घंटे सैनिटाइजेशन होता है और शूटिंग के चलते मैं अब उमरगांव में ही रह रही हूं. जब मेरा दूसरे सीरियल का शूट होता है तो मैं उमरगांव से नाएगांव तक की यात्रा करती हूं और शूट करती हूं लेकिन मुंबई टच नहीं करती.'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा कि 'वैसे भी मुझे सीरियल जग जननी के लिए बार-बार नहीं आना पड़ता. जब सीरियल में पार्वती के किरदार की जरूरत होती है तो मैं अपना पार्ट शूट करने आ जाती हूं वर्ना फिलहाल तो मैं उमरगांव में ही रह रही हूं.' ईशिता ने दोनों किरदारों के लिए काफी मेहनत की है और उन्हें उम्मीद है कि इन रोल्स में उन्हें लोग काफी पसंद करेंगे.