फिल्म निर्माता कुमार तौरानी का कहना है कि 'इश्क विश्क' फिल्म के सीक्वल पर काम चल रहा है, लेकिन फिल्म से जुड़ी बाकी बातों पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो गई है. और यह भी कहा जा रहा है कि इस सीक्वल का निर्देशन केन घोष करेंगे. डायरेक्टर केन घोष ने ही 2003 में 'इश्क विश्क' को डायरेक्ट किया था.
फिल्म के बारे ज्यादा बात न करते हुए कुमार तौरानी ने कहा, 'हम अलग-अलग स्क्रिप्ट्स पर नजर बनाए हुए हैं और जहां तक इस सीक्वल का सवाल है, तो फिलहाल कुछ भी तय नहीं है. अभी हम फिल्म की स्क्रिप्ट को संवारने में व्यस्त हैं, इसलिए फिलहाल मैं फिल्म के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.'
यह भी खबर है कि 'इश्क विश्क' में लीड रोल प्ले कर चुके शाहिद कपूर और अमृता राव ही इस फिल्म के सीक्वल में लीड रोल में नजर आ सकते हैं.