scorecardresearch
 

TV एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने कॉफी विद करण के इस एपिसोड को बताया फर्जी

टीवी सीरियल एक्ट्रेस इश्कबाज सुरभि चंदना कॉफी विद करण के करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा वाले एपिसोड से खुश नहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एपिसोड को फेक और बोरिंग बताया है. 

Advertisement
X
सुरभि चंदना
सुरभि चंदना

Advertisement

कॉफी विद करण सीजन 6 काफी सुर्खियों में बना रहा. चैट शो के फाइनल एपिसोड में करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने भी शिरकत की. उनका यह एपिसोड काफी चर्चा में रहा. शो में दोनों एक्टर्स ने कई बड़े खुलासे किए. इस दौरान दोनों एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी से लेकर मलाइका अरोड़ा -अर्जुन कपूर के लव अफेयर तक पर बात की. हालांकि शो के इस एपिसोड से टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना खुश नहीं हैं.

इश्कबाज एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने सोशल मीडिया पर चैट शो के फाइनल एपिसोड को फेक और बोरिंग बताया. सुरभि ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ''क्या ये मैं हूं जिसे कॉफी विद करण का यह एपिसोड देखकर मजा नहीं आया. यह पूरी तरह से बोरिंग और फेक है.'' सुरभि की इंस्टा स्टोरी से साफ पता चल रहा है कि उन्हें करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा वाला एपिसोड अच्छा नहीं लगा.

Advertisement

बताते चलें कि चैट शो में दोनों एक्ट्रेस ने कई इंटरैस्टिंग बातें बताईं. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की बातें भी हुईं. करण जौहर ने जब प्रियंका चोपड़ा से पूछा कि क्या आप जानती हैं कि वरुण धवन किसे डेट कर रहे हैं? प्रियंका का जवाब था, "मैं सिर्फ अर्जुन और मलाइका के अफेयर के बारे में जानती हूं."

View this post on Instagram

Every closed eye is not sleeping.. see CAREFULLY 👀 #zoomin

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

View this post on Instagram

Wake UP , SMILE and Feel BEAUTIFUL 😁 #tuesdaymorning

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

View this post on Instagram

Kill it with #puncchbeat VG @lostboyjourney 📸 @ashima.m

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

चैट शो में करीना ने प्रियंका की तारीफ भी की. उन्होंने कहा- ''मुझे लगता है कि प्रियंका ने जो भी काम किया है वह अद्भुत है. इसका पूरा क्रेडिट उन्हीं को जाता है. मुझे नहीं लगता है कि मुझमें प्रियंका जितना महत्वकांक्षा और समर्पण की भावना है. इस दौरान करीना से पूछा गया कि क्या वह हॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगी तो उन्होंने जवाब में कहा- मैं बॉलीवुड छोड़कर छोड़कर कही नहीं जाऊंगी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement