scorecardresearch
 

इश्कबाज फेम एक्ट्रेस ने शेयर की बचपन की अनसीन फोटो, क्या आपने पहचाना?

इश्कबाज के बाद सुरभि संजीवनी में नजर आई थीं. लेकिन ये सीरियल फ्लॉप रहा और इसे जल्द ही बंद कर दिया गया. अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा सुरभि अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं.

Advertisement
X

Advertisement

इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की अनसीन तस्वीर साझा की है. इस फोटो में सुरभि बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. सुरभि की इस फोटो पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं.

सुरभि की ये क्यूट फोटो हो रही वायरल

सुरभि ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- डियर पास्ट. फोटो में सुरभि ब्लू और व्हाइट कलर की फ्रॉक पहने स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं. सुरभि की वो मुस्कान जिसके फैंस दीवाने हैं, बचपन की फोटो में सुरभि की ये स्माइल और भी ज्यादा क्यूट नजर आ रही है. सुरभि की तस्वीर को यूजर्स ने क्यूट बताया है. एक फैन ने लिखा- बचपन में भी स्टार और अभी भी स्टार. लॉकडाउन में सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सुरभि घर पर कुकिंग भी एंजॉय कर रही हैं.

Advertisement

दीपिका चिखलिया के फेक अकाउंट पर डोनेशन की मांग, एक्ट्रेस ने फैंस को किया आगाह

View this post on Instagram

Dear Past

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

सुरभि के करियर की बात करें तो, उन्होंने 2009 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैमियो रोल किया था. इसके बाद वे सीरियल एक ननद की खुशियों की चाबी...मेरी भाभी में भी कैमियो रोल में दिखी थीं. बाद में सुरभि कुबूल है में नजर आईं. लेकिन सुरभि को घर-घर में पॉपुलर सीरियल इश्कबाज ने किया. इस शो में सुरभि ने अनिका का रोल प्ले किया था.

कोलकाता में अम्फान तूफान से भारी तबाही, बॉलीवुड स्टार्स ने मांगी सलामती की दुआ

इश्कबाज के बाद सुरभि संजीवनी में नजर आई थीं. लेकिन ये सीरियल फ्लॉप रहा और इसे जल्द ही बंद कर दिया गया. सुरभि ने फिल्म बॉबी जासूस में भी रोल प्ले किया था. सुरभि टीवी की बड़ी एक्ट्रेस हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा सुरभि अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से भी चर्चा में बनी रहती हैं.

Advertisement
Advertisement