scorecardresearch
 

बंद होने जा रहा है शो इश्कबाज का नया सीजन, ये है वजह

टीवी शो इश्कबाज के ह‍िट होने के बाद शो में लीप लाने के साथ नए अंदाज में मेकर्स ने नए सीजन इश्कबाज-प्यार की ढिनचक कहानी की शुरुआत की थी.

Advertisement
X
नकुल मेहता PHOTOS- Twitter
नकुल मेहता PHOTOS- Twitter

Advertisement

टीवी शो इश्कबाज के ह‍िट होने के बाद शो में लीप लाने के साथ नए अंदाज में मेकर्स ने नए सीजन ‘इश्कबाज-प्यार की ढिनचक कहानी’ की शुरुआत की थी. लेकिन शो की नई शुरुआत दर्शकों को रास नहीं आ रही है. शो टीआरपी चार्ट पर कई महीनों से निचले पायदान पर ही है. अब इस शो को बंद करने की चर्चा हो रही है.

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक नए सीजन ‘इश्कबाज-प्यार की ढिनचक कहानी’ को 15 मार्च को ऑफ एयर कर द‍िया जाएगा. अब तक शो में नए सीजन में नकुल के साथ मंजीरी पपुला की लव-स्टोरी को दिखाया जा रहा है. शो की नई कहानी दर्शकों को रास नहीं आ रही है. इस शो के र‍िप्लेसमेंट की तैयारी भी कर ली गई है. खबरें हैं कि शो के टाइमस्लॉट को भी बदल दिया जाएगा और इसकी जगह "ये रिश्ता क्या कहलाता है स्पिन ऑफ को ऑन एयर किया जाएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Handsome Buoy..🌟♥ #OnSet

A post shared by NAKUUL MEHTA FC (@nakuul_mehta_fc) on

View this post on Instagram

Shaadi Ready..Shaadi No. XXXXX #Onscreen 😁❤

A post shared by NAKUUL MEHTA FC (@nakuul_mehta_fc) on

View this post on Instagram

DAPPER 😎❤ #Repost @pinkvillatelly • • • • • Dapper, Suave and Brooding; we can't take our eyes off ’the’ handsome Nakuul Mehta in this photo! Try, if you can! 😉 @pinkvillatelly 🔥 . . #nakuulmehta #nakuul #ishqbaaz #handsome #dapper #photoshoot #style #sso #pinkvilla #pinkvillatelly

A post shared by NAKUUL MEHTA FC (@nakuul_mehta_fc) on

बता दें कि इश्कबाज के नए सीजन के आने की वजह से एक्ट्रेस सुरभि चंदना को शो छोड़ना पड़ा था. इस व‍जह से शो के मेकर्स को सोशल मीड‍िया पर काफी ट्रोल किया गया था. सुरभ‍ि चंदना और नकुल मेहता की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था.

लेकिन नए सीजन में जब दोनों की जोड़ी सामने आई तो दर्शकों को ये बात पसंद नहीं आई. वैसे सुरभ‍ि चंदना के बाद नए सीजन में आईं एक्ट्रेस मंजरी ने भी शो को अलव‍िदा कह द‍िया है. इस ट्व‍िस्ट के बाद ही शो के बंद होने का अंदाजा लगाया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement