scorecardresearch
 

तुर्की आतंकी हमले में प्रोड्यूसर अबीस की मौत पर बॉलीवुड स्टार्स ने जताया दुख

इस्तांबुल के रियान नाइट क्लब हमले में दो भारतीय नागरिक भी मारे गए. 'रोर' मूवी के प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की नाइट क्लब में हुई फायरिंग के दौरान मौत हो गई.

Advertisement
X
प्रोड्यूसर अबीस रिजवी
प्रोड्यूसर अबीस रिजवी

Advertisement

नए साल के जश्न के दौरान तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइटक्लब में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 39 लोगों में दो भारतीय नागरिक हैं. इस हमले में कम से कम 70 लोग जख्मी हुए. मारे गए इन दो भारतीयों में से एक जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर अबीस रिजवी हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके हमले में मारे गए दोनों भारतीयों की जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा कि इनमें से एक का नाम 'अबीस रिजवी' है, जो पूर्व राज्या सभा सांसद अख्तर हसन रिजवी के बेटे हैं.

इस खबर के पता लगने के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अबीस के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. मशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपने दोस्त के जाने का दुख जताया, तो वहीं कलाकार रजा मुराद ने शोक जताते हुए हमले की कड़ी निंदा की है. जानेमाने ऐक्टर जावेद जाफरी ने भी इस दुखद घटना पर संवेदनाएं व्यक्त कीं और पूजा भट्ट और तमाम बॉलीवुड स्टार ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया.

Advertisement

आपको बता दें कि अबीस रिजवी बॉलीवुड के प्रोड्यूसर थे. 'सुंदरबन' के जंगलों पर बनी उनकी फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस', के बाद वो चर्चा में आए. आबीस रिजवी करीब 3 दिन पहले अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए इस्तांबुल गए थे. घटना की खबर मिलने के बाद आबीस का पार्थिव शरीर को लेने के लिए उसके पिता इस्तांबुल गए हैं.

Advertisement
Advertisement