scorecardresearch
 

अरबाज खान की 'दबंग 3' में नजर आएंगे सलमान खान

हुड़ हुड़ दबंग के फैंस, स्वागत नहीं करोगे इस खबर का. ‘दबंग 3’ बनने जा रही है. कहना न होगा कि पुलिस इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के लीड रोल में सलमान खान ही होंगे.

Advertisement
X
Arbaaz khan and Salman khan
Arbaaz khan and Salman khan

हुड़ हुड़ दबंग के फैंस, स्वागत नहीं करोगे इस खबर का. ‘दबंग 3’ बनने जा रही है. कहना न होगा कि पुलिस इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे के लीड रोल में सलमान खान ही होंगे. हालांकि हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा होंगी या कोई और, ये अभी तय नहीं. ‘दबंग’ को अभिनव कश्यप ने डायरेक्ट किया था. ‘दबंग 2’ को फिल्म के प्रॉड्यूसर अरबाज खान ने ही डायरेक्ट किया था और ‘दबंग 3’ भी वही संभालेंगे.

Advertisement

फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि 'दबंग 2' के राइटर दिलीप शुक्ल ही यह काम अंजाम देने वाले हैं. प्रॉड्यूसर डायरेक्टर अरबाज खान अभी सोनम कपूर के लीड रोल वाली फिल्म ‘डॉली की डोली’ के प्रमोशन में बिजी हैं. उधर सलमान खान, ‘बजरंगी भाई जान’ की शूटिंग निपटा रहे हैं. करीना संग आ रही इस फिल्म को इस साल ईद पर रिलीज किया जाना है. दीवाली पर भी सलमान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज होनी है. इन तीनों प्रोजेक्ट्स के मुकम्मल होने के बाद ही 'दबंग 3' पर काम पूरी रफ्तार से चालू होगा.

इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि 'दबंग 3', दबंग का प्रीक्वल हो सकता है. यानी चुलबुल की जिंदगी रज्जो के आने से पहले कैसी थी. वह कैसे इंस्पेक्टर बना. वह भी जरा दूजे किस्म का. मगर ये सिर्फ कयास ही है.

Advertisement
Advertisement