बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. परिणीति ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
इस फिल्म में परिणीति और आयुष्मान खुराना एक नई और अनोखी लव स्टोरी के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे. 'यशराज फिल्म्स' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में परिणीति एक सिंगर की भूमिका में नजर आएंगी.
परिणीति ने ट्विटर पर फिल्म की पूरी टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'फिल्म की शूटिंग पूरी हुई.'
And its a wrappp! #MeriPyaariBindu pic.twitter.com/1NdtQwQml7
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) October 13, 2016
फिल्म को अक्षय रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं, इसके प्रोड्यूसर मनीष शर्मा हैं. इससे पहले परिणीति को शाद अली निर्देशित फिल्म 'किल दिल' में देखा गया था. फिल्म में आयुष्मान लेखक अभिमन्यु रॉय का किरदार निभाते दिखाई देंगे. इसके लिए उन्होंने दाढ़ी भी बढ़ाई है.