फिर साथ दिखेगी नवाज-राधिका की जोड़ी, रात अकेली है फिल्म की शूटिंग पूरी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार ठाकरे फिल्म में नजर आए थे. वो कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. फिलहाल अभी उनकी नई फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है जिसका नाम है रात अकेली है. यह जानकारी नवाज ने सोशल मीडिया पर दी है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार ठाकरे फिल्म में नजर आए थे. इसमें उन्होंने बाला साहेब ठाकरे का किरदार निभाया था. इस दौरान नवाज ने कई फिल्मों की घोषणा की थी जिसमें वे काम करने वाले हैं. हालांकि अभी उनकी नई फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है जिसका नाम है रात अकेली है. यह जानकारी नवाज ने सोशल मीडिया पर दी है.
नवाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''रात अकेली है की शूटिंग पूरी. हनी त्रेहान के डायेरक्टोरियल डेब्यू फिल्म में साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा.'' तस्वीर में एक क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है जिस पर फिल्म का नाम लिखा है. फिल्म में नवाज और राधिका आप्टे मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा इस फिल्म में श्वेता त्रिपाठी शर्मा भी नजर आएंगी.
रात अकेली है एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने कहा कि नवाज के साथ काम करने का मतलब बहुत कुछ सीखना है. वे क्राफ्ट के मास्टर है. बता दें कि इससे पहले नवाज और श्वेता ने हरामखोर फिल्म में साथ काम किया था.
Advertisement
श्वेता ने बताया, ''नवाज के साथ दोबारा रात अकेली है फिल्म में काम करना सम्मान की बात है. संयोग से हरामखोर मेरी डेब्यू फिल्म थी जिसकी शूटिंग मसान से पहले हुई थी. लेकिन मसान, हरामखोर से पहले ही रिलीज हो गई थी. मैं खुद को लकी महसूस करती हूं कि मैं नवाज जैसे बेहतरीन एक्टर के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.''