बॉलीवुड में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर का आज जन्मदिन है. करिश्मा को 'लोलो' के नाम से भी जाना जाता है. वैसे तो करिश्मा ने सलमान खान, अजय देवगन, आमिर खान और गोविंदा जैसे स्टार्स के साथ फिल्में की, लेकिन करिश्मा की जोड़ी गोविन्दा के साथ खूब जमी थी. उन्होनें गोविन्दा के साथ मिलकर कई हिट फिल्में दी. आइये जानते हैं करिश्मा के बारे में कुछ ऐसी खास बातें जो शायद आप नही जानते होंगे.
1. करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 को मुंबई में हुआ था.
2. करिश्मा के पिता मशहूर कपूर खानदान के रणधीर कपूर और मां अभिनेत्री बबिता हैं. करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर खान और चचेरे भाई रणबीर कपूर हैं.
3. करिश्मा कपूर की आंखों का रंग हरा है जो उन्हें जेनेटिकली अपने पिता रणधीर और दादा राज कपूर से विरासत में मिला है.
4. करिश्मा कपूर ने 1991 की फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी.
5. करिश्मा की 1992 में आई फिल्म 'जिगर' को दर्शकों ने काफी सराहा था. 'जिगर' अजय देवगन के साथ उनकी पहली फिल्म थी.
6. करिश्मा कपूर फिल्म 'बरसात' में बॉबी देओल के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों से वो रोल ट्विंकल खन्ना के पास चला गया था.
7. करिश्मा कपूर की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी ' में पहले ऐश्वर्या राय बच्चन होने वाली थी लेकिन उसी साल ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था जिसकी वजह से फिल्मी करियर शुरू नहीं कर पा रही थी वो फिल्म करिश्मा के लिए बड़ी हिट साबित हुई.
8. करिश्मा को 'कुछ कुछ होता है' फिल्म के लिए रानी मुखर्जी का किरदार ऑफर किया गया था लेकिन किन्ही कारणों से करिश्मा इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पायी.
9. करिश्मा की इंगेजमेंट अभिषेक बच्चन के साथ हुयी लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई.
10. करिश्मा की गोविंदा के साथ मशहूर जोड़ी मानी जाती है. इस जोड़ी ने' राजा बाबू ', 'दुलारा' , 'खुद्दार', 'सूली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1' , 'साजन चले ससुराल' जैसी हिट फिल्में दी हैं.