scorecardresearch
 

निजी जिंदगी पर सफाई देना जरूरी नहीं: प्रियंका

शाहिद कपूर से उनका ब्रेकअप हो गया. कोई कहता है कि वे हरमन बावेजा के पास लौट आई हैं. उधर आशुतोष गोवारिकर जैसे निर्देशक उन्हें अवार्ड मिलने पर सवाल कर देते हैं. प्रियंका चोपड़ा ने काफी वक्त बाद अपनी चुप्पी तोड़ी.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

{mosimage}शाहिद कपूर से उनका ब्रेकअप हो गया. कोई कहता है कि वे हरमन बावेजा के पास लौट आई हैं. उधर आशुतोष गोवारिकर जैसे निर्देशक उन्हें अवार्ड मिलने पर सवाल कर देते हैं. प्रियंका चोपड़ा ने काफी वक्त बाद अपनी चुप्पी तोड़ी.

शाहिद कपूर के साथ रिश्तों को लेकर काफी कुछ आ रहा है?
आने दीजिए. मैं चिंता नहीं करती. न अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ सफाई देना जरूरी मानती हूं.

वे आपके दोस्त हैं?
नो कमेंट.

ब्रेकअप की खबरें.
बकवास.

सुनते हैं, आप दोनों में बोलचाल भी नहीं.
सरासर गलत. हम दोनों एक फिल्म में हैं तो बातचीत क्यों नहीं होगी.

और बावेजा. आपको उनके साथ भी देखा गया?
तो क्या हुआ. मैं उनके साथ भी बातें करती हूं.

आपको लेकर फिल्म बना रहे गोवारिकर ने फिल्म फैशन के लिए अवार्ड मिलने पर सवाल खड़े कर दिए.
सबकी अपनी-अपनी राय हो सकती है. मैं क्यों परेशान रहूं.

Advertisement
Advertisement