एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के बयान पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि बच्ची को ना बचाकर हेमा मालिनी ने एक बड़ी गलती की है. हाल ही में घटी इस घटना में हेमा मालिनी की कार की चपेट में आकर दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हो गए थे.
हेमा के ट्विटर पर बिगड़े बोल
इस घटना के कुछ दिन बाद हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हादसे के लिए मृत बच्ची चिन्नी के पिता को जिम्मेदार ठहराया. हेमा-मालिनी ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैं उस बच्ची के लिए दुखी हूं, जिसकी जान इस हादसे ने ले ली. अगर उसके पिता ट्रैफिक नियमों को फॉलो करते तो उसकी जान नहीं जाती.'
बड़ी भूल थी यह: बाबुल सुप्रियो
इस पूरे घटनाक्रम पर बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘यह हादसे के वक्त की गई एक बड़ी भूल थी, जिसमें हेमा जी भी शामिल हैं. किसी को भी जख्मी बच्ची को वहां वैसी नाजुक हालत में छोड़ कर नहीं जाना चाहिए था, हम सबको इस सच को स्वीकार कर लेना चाहिए.’
'हेमा की कार की रफ्तार थी 150 से उपर'
बच्ची के पिता के अनुसार, ‘हेमा मालिनी की मर्सिडीज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि वह ट्रैफिक नियमों को फॉलो करके हुए ड्राइविंग कर रहे थे.’
हेमा चाहतीं तो बच जाती बच्ची
बच्ची के पिता के मुताबिक, ‘दोनों गाड़ियों की भिड़ंत के बाद मेरी बेटी सड़क पर जा गिरी थी, ये वहां मौजूद लोगों ने भी देखा. अगर वे चाहतीं तो मेरी बच्ची की मदद कर सकतीं थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उसे सड़क पर मरता छोड़ खुद अस्पताल चलीं गई.'
लोगों ने नहीं की बच्ची की मदद
हादसे के बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने हेमा-मालिनी की मदद की और उन्हें एक
प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया. लेकिन बच्ची और उसके परिवार को मदद के लिए
इंतजार करना पड़ा और जब तक वे अस्पताल पहुंचाए गए, तब तक बच्ची की मौत हो
चुकी थी.