एक्टर रितिक रोशन बॉलीवुड में बेहतरीन डांसर के रूप में जाने जाते हैं. उनके डांस मूव्स के बडिंग डांसर्स तो कायल हैं ही साथ ही साथ बॉलीवुड स्टार्स भी उनके स्टाइल की सराहना करते हैं. यही वजह है कि कटरीना कैफ ने बैंग-बैंग में रितिक रोशन के साथ्ा डांस करने को चैलेंज के तौर पर स्वीकारा है.
बैंग बैंग में कटरीना का धमाकेदार एक्शन
31 साल की यह एक्ट्रेस रितिक रोश्ान स्टारर फिल्म बैंग- बैंग में लीड रोल प्ले कर रही हैं. इस फिल्म के टाइटल ट्रैक के लॉन्च पर कटरीना बोलीं, 'रितिक के साथ डांस करना मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज था. उनकी फ्लेक्सिब्लिटी का जवाब नहीं. उनके डांस का लेवल पूरी तरह से अलग है. उनकी डांस की एनर्जी को मैच करने के लिए, आपका बेहतरीन होना जरूरी है. जैसे ही वह डांस करते हैं उनमें नेचुरल एनर्जी अपने आप आ जाती है.'
'बैंग बैंग' में रितिक रोशन का खतरनाक एक्शन सीन
इस टाइटल ट्रैक में दोनों में से किस ने बेहतर डांस किया है? इस सवाल के जवाब में कटरीना बोलीं, 'जब मैं अकेले रिहर्सल कर रही थी तब तक तो मैं काफी अच्छा कर रही थी. लेकिन जैसे ही फाइनल शूट में रितिक मेरे साथ आए तो यह सब जानते हैं कि कौन बेहतर डांस कर सकता है.'
बैंग बैंग में माइकल जैक्सन जैसे मूव्स करते दिखेंगे रितिक रोशन
रितिक इस फिल्म को अपनी बेस्ट फिल्मों में से एक मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'इस फिल्म की फाइनल आउटपुट देखने के बाद मैं बहुत खुश्ा हूं.' यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.