माधुरी दीक्षित की कमबैक फिल्म डेढ़ इश्किया का बड़ी बेसब्री से इंतजार हो रहा है. फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्होंने फिल्म में बेगम का रोल माधुरी को ध्यान में रखकर ही लिखा था.
विशाल भारद्वाज इस रोल को लेकर माधुरी से काफी लंबे समय से संपर्क में थे. वे उनके अमेरिका से भारत आने से पहले से उनसे इस रोल पर बातचीत कर रहे थे. जैसे ही वे मुंबई रहने के लिए आईं तो फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने उनको कहानी सुनाई.
अभिषेक चौबे कहते हैं, “यह रोल खास तौर से माधुरी के लिए ही लिखा गया था. वे बेगम का किरदार निभा रही हैं. स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए विद्या के कैरेक्टर का कहीं इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऐसे में उन्हें डेढ़ इश्किया में लेने का कोई मतलब ही नहीं था.” इश्किया फिल्म का यह सीक्वेल अगले साल 31 जनवरी को रिलीज होगा.