अपने ट्वीट में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम गलत लिख देने के कारण विवादों में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने आज अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे अनजाने में हुई गलती बताया है.
एक इवेंट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आग्रह किया कि उनकी मंशा और भावनाओं को गलत तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए.
सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अनुष्का ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मिसाइल मैन का नाम गलत लिख दिया था. अनुष्का ने ए. पी. जे. की जगह 'ए. बी. जे.' लिख डाला और कलाम के बाद 'आजाद' भी जोड़ दिया. इस ट्वीट के बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई. यहां तक कि उनके फैन्स ने भी अनुष्का को अपना ट्वीट संभल कर लिखने की हिदायत दी.
इनपुट: PTI