scorecardresearch
 

कलाम का नाम गलत लिखने के मामले में अनुष्का ने अपनी गलती मानी

अपने ट्वीट में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम गलत लिख देने के कारण विवादों में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने आज अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे अनजाने में हुई गलती बताया है.

Advertisement
X
Anushka Sharma
Anushka Sharma

अपने ट्वीट में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम गलत लिख देने के कारण विवादों में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने आज अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे अनजाने में हुई गलती बताया है.

Advertisement

एक इवेंट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आग्रह किया कि उनकी मंशा और भावनाओं को गलत तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए.

सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अनुष्का ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मिसाइल मैन का नाम गलत लिख दिया था. अनुष्का ने ए. पी. जे. की जगह 'ए. बी. जे.' लिख डाला और कलाम के बाद 'आजाद' भी जोड़ दिया. इस ट्वीट के बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई. यहां तक कि उनके फैन्स ने भी अनुष्का को अपना ट्वीट संभल कर लिखने की हिदायत दी.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement