एक से बढ़कर एक दमदार रोल करने वाली, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रियंका चोपड़ा को एक्टिंग की टिप्स दे सकती हैं राखी सावंत. फिल्म 'मैरी कॉम' और 'दिल धड़कने दो' के बाद प्रियंका चोपड़ा मधुर भंडारकर की फिल्म 'मैडमजी' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनका किरदार एक ऐसी लड़की का है जो आइटम गर्ल से राजनीति तक का सफर तय करती है.
जितनी शिद्दत से प्रियंका ने इस रोल को हासिल करने की कोशिश की थी. जाहिर है उससे दोगुनी मेहनत से प्रियंका इस रोल को निभाना चाहेंगी. फिल्म के शूटिंग फ्लोर पर जाने से पहले हर बार की तरह इस रोल के लिए भी वह होमवर्क करेंगी ही.
अब भला इस रोल के लिए राखी सावंत से अच्छे टिप्स प्रियंका चोपड़ा को कौन दे सकता है भला. प्रियंका चोपड़ा तो इस कैरेक्टर को पर्दे पर जीने जा रही हैं. लेकिन अपनी ड्रामा क्वीन राखी सावंत तो इस किरदार को हर रोज जी रही हैं. आइटम गर्ल राखी सावंत आजकल लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. संसद तक पहुंचने के लिए सारे साम-दाम-दंड-भेद अपना रही हैं. चुनाव के बाद वह फुर्सत में होंगी, तो प्रियंका चोपड़ा को भी टाइम दे सकेंगी.
अब हमने यह फ्री एडवाइस इसी उम्मीद से दी है कि प्रियंका चोपडा़ और मधुर भंडारकर की जोड़ी एक और नेशनल अवॉर्ड हासिल कर ले...अगर राखी की कृपा हो तो!