हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की छोटी बेटी अहाना देओल ने गुरुवार को एक बेटे को जन्म दिया है.
नानी बनकर हेमा मालिनी बेहद खुश हैं, उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए फैन्स को बधाई देने के लिए शुक्रिया कहा है. हेमा मालिनी ने अहाना
और बच्चे के स्वस्थ होने की जानकारी ट्वीट करके दी है.
Thk u all for ur good wishes. Yes Ahaana has delivered a baby boy & we are all so thrilled!
Mother & baba are fine!
— Hema Malini (@dreamgirlhema) June 11, 2015
अहाना की बड़ी बहन एक्टर ईशा देओल ने इस साल मार्च महीने में अहाना की बेबी शावर पार्टी का आयोजन भी किया था. मां बनी अहाना की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन वैभव वोहरा से 2 फरवरी, 2014 में हुई थी.