फिल्मकार सौंदर्या रजनीकांत एक बेटे की मां बनी हैं. सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्य ने एक निजी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया.
रजनीकांत के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'अपोलो अस्पताल में बुधवार रात बच्चे का जन्म हुआ. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.' सौंदर्या का विवाह अश्विन रामकुमार के साथ हुआ है, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. यह बच्चा इस जोड़े की पहली संतान है. सौंदर्या को भारत की पहली मोशन कैप्चर एनीमेटेड फिल्म 'कोचादैयां' के निर्माण का श्रेय जाता है, जिसमें उनके पिता रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
साल 2013 में 'कोचादैयां' के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने सार्वजनिक रूप से अपनी बेटी सौंदर्या के लिए भरे पूरे परिवार और कामयाब करियर की कामना की थी. रजनीकांत पहले से यात्रा और लिंगा के नाना हैं, जो उनकी दूसरी बेटी ऐश्वर्या और सुपरस्टार धनुष की संतान हैं.
- इनपुट IANS