पाकिस्तानी सिंगर, एक्टर अली जफर दोबारा पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी आयशा फजली ने सोमवार सुबह लाहौर में बेटी को जन्म दिया. दोनों की शादी साल2009 में हुई. उनका चार साल का बेटा अजान भी है.
जफर के जानकार ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया, 'हां, वह आज सुबह बेटी के पिता बन गए. यह उनकी दूसरी संतान है.' जफर ने 'तेरे बिन लादेन' (2010) फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद वह 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'चश्मे बद्दूर' और 'किल दिल' जैसी फिल्मों में नजर आए.
जफर पाकिस्तान में 'लुंदा बाजार', 'कांच के पर' और 'कॉलेज जींस' जैसे सीरियल में भी अभिनय कर चुके हैं.
इनपुट: IANS