विवेक ओबरॉय और प्रियंका अल्वा के घर मंगलवार को अक्षय तृतीया के दिन बेटी हुई. विवेक ने इस खुशखबरी को खुद सबके साथ साझा की.
विवेक और प्रियंका की बेटी का जन्म बंगलुरु में हुआ. विकेक ने कहा, 'मेरे घर बेटी का जन्म हुआ है और अब मेरा परिवार पूरा हो गया है. बेटियां बहुत खास होती है, प्रियंका और मैं दोनों ही बहुत खुश हैं. मां-बेटी दोनों की सेहत ठीक है और मैं सभी शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करता हूं.'
विवेक , प्रियंका और बेटी के साथ कुछ समय बंगलुरु में ही बिताएंगे. विवेक का एक दो साल का बेटा वियान भी है. विवेक को ट्विटर पर सबसे पहले फराह खान और मिलाप जावेरी ने शुभकामनाएं दीं.
congrats 2 @vivek_oberoi n Priyanka 4 the arrival of their baby girl.Ul need more flexibility now,2 b twisted round her lil finger 4 life
— Farah Khan (@TheFarahKhan) April 22, 2015
Congrats @vivek_oberoi on becoming dad to a baby girl! 😊
— Milap Zaveri (@zmilap) April 21, 2015