scorecardresearch
 

श्रीलंका में अनुराग कश्यप की फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शूटिंग खत्म कर वापस लौटीं अनुष्का शर्मा

7 अप्रैल अनुष्का शर्मा के लिए कुछ भावनाओं से सराबोर दिन रहा. इस दिन उनकी फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शूटिंग पूरी हो गई.

Advertisement
X
शूटिंग के आखिरी दिन केक काटतीं अनुष्का शर्मा
शूटिंग के आखिरी दिन केक काटतीं अनुष्का शर्मा

7 अप्रैल अनुष्का शर्मा के लिए कुछ भावनाओं से सराबोर दिन रहा. इस दिन उनकी फिल्म बॉम्बे वेलवेट की शूटिंग पूरी हो गई. इस मौके का जश्न मनाने के लिए पूरी टीम के साथ जुटी और शैंपेन की बोतल, फूल और केक के साथ खुशियां मनाई गईं. केक पर मैसेज लिखा था, “थैंक यू रोजी ऑल द बेस्ट टू ऑर सिंगिंग स्टार.” अनुष्का पिछले डेढ़ साल से इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई थीं.

Advertisement

शूटिंग खत्म होने पर वे थोड़ी दुखी नजर आईं. लेकिन नई शुरुआत के लिए आगे तो बढ़ना ही होता है. अगली ही सुबह वे अपनी अगली फिल्म एनएच10 की शूटिंग के लिए जोधपुर को रवाना हो गईं. एनएच10 उनके प्रोडक्शन की फिल्म है.

Advertisement
Advertisement