फिल्ममेकर शाद अली के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ओके जानू' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. तमिल फिल्म 'ओके कनमणि' की रीमेक में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड में हैं. इससे पहले दोनों 'आशिकी 2' में साथ काम किया था.
#OKJAANUWRAP! It's been a blast with this crazy gang!!! Going to miss it too much!!! ❤️ pic.twitter.com/SluoySqgi9
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) May 29, 2016
श्रद्धा ने ट्विटर पर फिल्म 'ओके जानू' की शूटिंग पूरी हो जाने की जानकारी दी. इसके साथ उन्होंने टीम के दूसरे सदस्यों के साथ आदित्य और अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. श्रद्धा ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'ओके जानू' की शूटिंग पूरी हुई, पूरी टीम याद आएगी.'
फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने भी शूटिंग खत्म होने के मौके पर आदित्य और श्रद्धा कपूर की एक तस्वीर पोस्ट की. बता दें कि फिल्म 'ओके जानू' की कहानी एक युवा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म अगले साल 13 जनवरी को रिलीज होगी.#OKJAANU wraps!!! @ShraddhaKapoor #AdityaRoyKapur #ManiRatnam #Gulzar #ARRahman #Shaad pic.twitter.com/gH8bKBctqu
— Karan Johar (@karanjohar) May 30, 2016