scorecardresearch
 

अनुष्‍का ने फैन्‍स के कहने पर फेसबुक पर बनाया अकाउंट

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्का शर्मा ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर के बाद अब फेसबुक पर भी खाता खोल लिया है. अनुष्का आमिर खान स्‍टारर 'पीके' फिल्म में नजर आएंगी.

Advertisement
X
Actress Anushka Sharma
Actress Anushka Sharma

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्का शर्मा ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर के बाद अब फेसबुक पर भी खाता खोल लिया है. अनुष्का आमिर खान स्‍टारर 'पीके' फिल्म में नजर आएंगी.

Advertisement

'रब ने बना दी जोड़ी' फिल्‍म से अपने बॉलीवुड करियर को शुरू करने वालीं अनुष्का हमेशा से अपने फैन्‍स के संपर्क में रही हैं. उन्होंने फेसबुक पर खाता प्रशंसकों की मांग पर ही खोला है.

अनुष्का ने अपने फैन्‍स से कहा है कि वह उनके फेसबुक पेज के लिए एक बढ़िया से कवर फोटो बनाएं और उन्हें भेजें. इस वजह से उन्हें फैन्‍स से ढेर सारे कवर फोटो मिल रहे हैं. अनुष्का ने इस बारे में मंगलवार को ट्विटर पर लिखा भी है, 'इतने खूबसूरत पोस्‍ट. मैं इसमें उलझ गई हूं कि मेरा कवर फोटो क्या होना चाहिए. दोस्तों इन्हें भेजते रहिए. आप सभी बहुत टेलेंटेड हैं.'

अनुष्का के ट्विटर पर 36 लाख चाहने वाले हैं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement