बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर के बाद अब फेसबुक पर भी खाता खोल लिया है. अनुष्का आमिर खान स्टारर 'पीके' फिल्म में नजर आएंगी.
'रब ने बना दी जोड़ी' फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर को शुरू करने वालीं अनुष्का हमेशा से अपने फैन्स के संपर्क में रही हैं. उन्होंने फेसबुक पर खाता प्रशंसकों की मांग पर ही खोला है.
अनुष्का ने अपने फैन्स से कहा है कि वह उनके फेसबुक पेज के लिए एक बढ़िया से कवर फोटो बनाएं और उन्हें भेजें. इस वजह से उन्हें फैन्स से ढेर सारे कवर फोटो मिल रहे हैं. अनुष्का ने इस बारे में मंगलवार को ट्विटर पर लिखा भी है, 'इतने खूबसूरत पोस्ट. मैं इसमें उलझ गई हूं कि मेरा कवर फोटो क्या होना चाहिए. दोस्तों इन्हें भेजते रहिए. आप सभी बहुत टेलेंटेड हैं.'
Such lovely entries . I'm getting confused what my cover photo should be . Keep them coming guys ! You'll are damn talented #AnushkaOnFB
— JAGAT JANANI (@AnushkaSharma) November 11, 2014
अनुष्का के ट्विटर पर 36 लाख चाहने वाले हैं.
- इनपुट IANS