हम कितना भी कह लें कि कलाकारों को सरहदों के तनाव से दूर रखा जाना चाहिए. लेकिन क्या सोशल मीडिया के इस दौर में ये मुमकिन है?
हाल में भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपने रिएक्शन दिए. इसमें बॉलीवुड की सदाबहार गायिका आशा भोसले ने भी जय हिंद लिखा. देखें ट्वीट -
JAI HIND !
— ashabhosle (@ashabhosle) September 29, 2016लेकिन उनका इतना लिखना था कि उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तो जैसे 'भारत पाकिस्तान की जंग' ही छिड़ गई. इसके जवाब में उनके लिए भद्दे रिप्लाई दिए गए. इनसे परेशान होकर आशा ताई ने जो लिखा वो आपको जरूर पढ़ना चाहिए -
Didn't know so many abusive kutte were following me 😃Deleted all. Doodh ka doodh pani ka pani Guess my fellow artistes facing same problem
— ashabhosle (@ashabhosle) September 30, 2016लेकिन इस पर भी लोगों ने उनको नहीं बख्शा. तो उन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान की आवाम को लेकर ये ट्वीट किया-
Advertisement
Didn't know so many abusive kutte were following me 😃Deleted all. Doodh ka doodh pani ka pani Guess my fellow artistes facing same problem
— ashabhosle (@ashabhosle) September 30, 2016
खाते हैं कांच और होता है मेंटल टॉर्चर..यही है Surgical Strike के कमांडोज की कहानीऔर फिर भी ये Hate Tweets का सिलसिला नहीं थमा तो आशा ताई ने कुछ यूं जवाब दिया -
A friend just explained to me the meaning of persecution complex. Best to ignore hate mail 😄😅😂
— ashabhosle (@ashabhosle) September 30, 2016
सलमान खान बोले- आतंकी नहीं हैं PAK के कलाकार, अनुमति लेकर आते हैं...
और फिर डरबन में अपने कॉन्सर्ट की घोषणा कर अपने काम में व्यस्त हो गईं-
Looking forward to meeting my South African friends at tomorrow's concert in Durban. 😊
— ashabhosle (@ashabhosle) September 30, 2016
लेकिन यह बात एक सवाल छोड़ गई कि कलाकारों के साथ ऐसा करना कितना वाजिब है और इससे क्या ही मिलता है!