बॉलीवुड अभिनेत्री से प्रोड्यूसर बनी दीया मिर्जा की उनके ब्वॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर साहिल संघा के साथ मंगनी हुई है. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था.
दीया ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी.
Officially engaged :) #NYC pic.twitter.com/Ga3V35WRtB
— Dia Mirza (@deespeak) April 29, 2014
उन्होंने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है. दोनों आईफा पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क में थे.दीया और साहिल का एक प्रोडक्शन हाउस बॉर्न फ्री इंटरटेनमेंट है जो विद्या बालन अभिनीत फिल्म बॉबी जासूस को प्रोड्यूस कर रहा है. माना जा रहा है कि दोनों की शादी इस साल के अंत तक हो सकती है.