scorecardresearch
 

'जेड प्लस' में काम करके बहुत खुश हैं मोना सिंह

हाल में प्रदर्शित 'जेड प्लस' में नजर आईं अभिनेत्री मोना सिंह ने कहा है कि वह इस फिल्म में काम करके बहुत खुश हैं.

Advertisement
X
Mona Singh
Mona Singh

हाल में प्रदर्शित 'जेड प्लस' में नजर आईं अभिनेत्री मोना सिंह ने कहा है कि वह इस फिल्म में काम करके बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि 'जेड प्लस' पॉलिटिकल सटायर है और इस प्रकार की फिल्मों में कलाकार को भावनाएं व्यक्त करने की जरूरत होती है. मोना सिंह ने दिया अनोखा इम्तिहान

Advertisement

चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित 'जेड प्लस' में आदिल हुसैन, मुकेश तिवारी और संजय मिश्रा ने भी किरदार निभाया है. छोटे पर्दे के 'जस्सी जैसा कोई नहीं' और 'क्या हुआ तेरा वादा' जैसे धारावाहिकों में यादगार भूमिकाएं निभाने वाली मोना इससे पहले '3 ईडियट्स' और 'ऊट-पटांग' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

मोना ने कुछ ही फिल्में की हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि हिंदी सिनेमा में अच्छी पटकथाओं की कमी है. उन्होंने कहा, "हम जो फिल्में देखते हैं, उनमें अधिकतर रोमांटिक फिल्में होती हैं. मैं रोमांटिक फिल्मों के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सिनेमा सिर्फ इतना ही नहीं है.'' उन्होंने कहा कि ऐसी ही कुछ फिल्मों में शामिल हैं क्वीन, जिसे वह बार-बार देख सकती हैं. इसके अलावा उन्हें आंखो देखी भी बेहद पसंद आई. बकौल मोना यह अलग तरह का सिनेमा है.

Advertisement

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement