फिल्म अभिनेता सलमान खान, जो कि अपने मजाकिया अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं, 'स्टार गिल्ड अवार्ड-2013' समारोह की मेजबानी से ठीक पहले काफी घबराए हुए थे.
शनिवार रात सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम के दौरान सलमान ने कहा, 'हर व्यक्ति जब पहली बार कोई काम करता है तो उसे घबराहट महसूस होती है. मैं भी इस दौरान काफी घबरा गया था. लेकिन मैंने भी सोचा कि चलो, इस तरह के समारोहों की मेजबानी करते वक्त कैसा महूसस होता है यह महसूस किया जाए.'
उन्होंने बताया कि मेजबानी करना काफी मुश्किल काम है. आपको काफी कुछ याद रखना पड़ता है. लोगों की बातों को ध्यान से सुनना पड़ता है.
समारोह का आकर्षण रहे सलमान, पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी शैली में नजर आए और अपनी अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया.
मुंबई के यशराज स्टूडियो में शनिवार रात आयोजित हुए 'द रीनॉल्ट स्टार गिल्ड अवार्ड्स' समारोह में सलमान के अंदाज की अभिनेता अरशद वारसी ने भी ट्विटर पर तारीफ की है.
अरशद ने लिखा है, 'सलमान के साथ बात करना हमेशा ही आनंददायक होता है. समारोह के दौरान सलमान के साथ बीता वक्त शानदार था.'