सलमान खान के काफी करीबी और 'फुकरे' फेम पुलकित सम्राट जल्द ही फिल्म 'बंगिस्तान' में नजर आने वाले हैं. पुलकित से बात की हमारी टीम ने तो इन्होंने फिल्म के अलावा और भी कई अहम बातें बताईं. आइए जानते हैं क्या कुछ खास बताया पुल्कित ने हमारी टीम को.
सुना है आप इस फिल्म में हिन्दू से मुस्लिम बनाये जाते हैं?
मैं दक्षिण बंगिस्तान का रहने वाला हूं, और वहां पर नदियां, नौकाएं और घात हैं. मैं एक हिन्दू धर्म से वास्ता रखता हूं जिसका नाम 'प्रवीण चतुर्वेदी' है. रामलीला होती है और वहां बजरंगबली की भूमिका निभाता हूं. अपने धर्म में काफी यकीन करता हूं. मेरे दल का नाम 'मां का दल' है. मेरे दल के लीडर ब्रेन वाश करके धर्म के नाम पर सुसाईड बॉम्बर बना कर पोलैंड भेज देते हैं. वहां मुझे मुस्लिम बनकर जाने को कहा जाता है और मेरा नाम 'अल्ला रखा खान' हो जाता है. मेरा एक ही मकसद होता है, पोलैंड में जाकर तबाही मचाना.
मुस्लिम बनने के लिए क्या-क्या तैयारियां थी?
फिल्म में मेरा किरदार एक स्टेज एक्टर है तो वो मुस्लिम बनने के लिए टेक्स्ट बुक पढता है, तैयारियां करता है, और उसके दौरान उसे पता चलता है की हरेक धर्म प्यार मोहब्बत और एकता की ही बात करता है. बाद में उसे यह भी समझ आने लगता है की आखिरकार हम किस बात के लिए झगड़ रहे हैं.
जैकलीन के साथ एक गाना है जहां कई सारे गेट अप्स हैं?
जी यह बेहतरीन गीत है. जिसमें अलग-अलग धर्म के गेट-अप पहनकर हमने डांस किया. कभी रशियन बन कर तो कभी इंडियन स्टाइल में. मेरा सबसे फेवरिट गेट-अप है कथकली वाला. हमने 'एफ्रो और बेली' डांस भी किया है.
इस फिल्म में आप 'चतुर्वेदी' हैं, ब्राह्मण हैं और साथ ही राम लीला में 'हनुमान जी' का किरदार भी निभाते हैं, ये सारी बातें 'बजरंगी भाईजान' के सलमान खान की याद दिलाती हैं?
मैंने पहले स्टार्ट की थी. ये आप उनसे पूछिये.
बाकी कौन-कौन सी फिल्में आप कर रहे हैं?
'बंगिस्तान' के बाद 'सनम रे' कर रहा हूं. लव स्टोरी है जिसमें गाने गाते हुए काफी अलग कहानी है. म्यूजिकल लव स्टोरी है. उसके बाद फिल्म 'जुनूनियत' कर रहा हूं जिसमें एक आर्मी अफसर का किरदार निभा रहा हूं. इस किरदार को निभाना मेरा सपना था.
क्या आप सलमान खान की बायोपिक करना चाहेंगे?
दुनिया में इतने पन्ने ही नहीं है कि सलमान खान की बायोपिक लिखी जा सके लेकिन आत्मकथा निभाने से बेहतर होगा उसे देखना.
तो आप नहीं निभाना चाहेंगे?
मुझे नहीं पता, समय आने पर देखा जाएगा. मैं रितेश देशमुख की बायोपिक निभाना चाहूंगा (मजाक में).