फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने अपने ट्वीट के जरिए खुशी जाहिर करते हुए बताया है कि साल 1969 में आई फिल्म 'इत्तेफाक' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है और जल्द ही इस फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है. इस रीमेक से शाहरुख काफी खुश हैं.
शाहरुख को पीछे छोड़ कोहली बनेंगे देश के सबसे महंगे सेलेब्रिटी!
आपको बता दें कि फिल्म 'इत्तेफाक' राजेश खन्ना और नंदा की मर्डर मिस्ट्री पर आधारित थी और अब इस फिल्म का रीमेक बनाया जा रहा है, जिसमें मुख्य भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं.
टीवी पर किंग खान की वापसी, इस शो को करेंगे होस्ट
इस फिल्म का निर्देशन अभय चोपड़ा कर रहे हैं, जो कि फिल्म मेकर बी आर चोपड़ा के ग्रैंडसन हैं. साथ ही फिल्म का निर्माण रेड चिलीज और धर्मा प्रोडक्शन मिल कर कर रहे हैं.
अक्षय कुमार या सलमान खान: कौन बनेगा 2017 का सुल्तान
शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रहे हैं.
My fav films by Yashji #Ittefaq is being recreated by Abhay. Thx @S1dharthM @sonakshisinha Akshaye. Also BR & Dharma Films tie up with RCE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2017
सोनाक्षी और सिद्धार्थ पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ किसी फिल्म में दिखाई देंगे और फिलहाल इन दोनों ही सेलिब्रिटी के फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.Ittefaq starts now. Thanx to Juno and his wonderful team. pic.twitter.com/uU8Xt0tmyH
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2017