scorecardresearch
 

फैन ने पूछा, सलमान-सोहेल-अरबाज में से किसे चुनेंगी? यूलिया वंतूर ने दिया मजेदार जवाब

यूलिया वंतूर, लॉकडाउन में सलमान खान के साथ उनके पनवेल स्थ‍ित फार्महाउस में थीं. इस दौरान उन्होंने फार्महाउस से कई फोटोज और वीड‍ियोज भी शेयर किए थे. यूलिया के अलावा फार्महाउस में जैकलीन फर्नांड‍िस, वलूशा डीसूजा भी थीं.

Advertisement
X
यूलिया वंतूर
यूलिया वंतूर

Advertisement

एक्ट्रेस-मॉडल-सिंगर यूलिया वंतूर, सलमान खान संग अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं. हालांकि दोनों सेलेबस ने कभी अपने रिलेशन के बारे में कुछ नहीं बताया. हाल ही में एक सवाल-जवाब सेशन में फैन्स ने यूलिया से पूछ डाला क‍ि वे सलमान, सोहेल और अरबाज के बीच किसे चुनेंगी. फैन के इस सवाल पर यूलिया ने बिना किसी का नाम लिए मजेदार जवाब दिया.

यूलिया ने अपने जवाब में सलमान, सोहेल और अरबाज, किसी का भी नाम नहीं लिया और लिखा 'खान'. यूलिया के इस जवाब ने फैन का दिल जीत लिया. इसके अलावा यूलिया से जब पूछा गया क‍ि क्या सोनाक्षी सिन्हा उन्हें लिफ्ट कर सकती हैं. इस पर यूलिया ने जवाब दिया- 'बिल्कुल हां, वो सबसे मजबूत लड़की है. वो किसी का भी मूड लिफ्ट अप कर सकती हैं.' यूलिया के इन जवाब ने फैन्स को आगे कुछ और ना बोलने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

बता दें यूलिया वंतूर, लॉकडाउन में सलमान खान के साथ उनके पनवेल स्थ‍ित फार्महाउस में थीं. इस दौरान उन्होंने फार्महाउस से कई फोटोज और वीड‍ियोज भी शेयर किए थे. मुंबई में आए निसर्ग तूफान के वक्त वे भी सलमान और बाकी लोगों के साथ फार्महाउस की सफाई करती हुई नजर आई थीं. यूलिया के अलावा फार्महाउस में जैकलीन फर्नांड‍िस, वलूशा डीसूजा भी थीं.

View this post on Instagram

Learning to coexist with the nature and its different species. The chameleons look dangerous, scary but they also might feel scared of us. They change their colors according to their feelings, moods, not necessarily because of the surroundings, as it is believed. If they feel threatened, scared or angry they will “show” a darker shade, if they feel safe and content they’ll turn bright green. (My favourite colour). Just like us... negativity or positivity... it shows on our face, body! Swipe left to see how this chameleon has changed its colors #chameleon #iuliavantur #nature #reptiles #green #share

A post shared by Iulia Vantur (@vanturiulia) on

दिल्ली के पुलिसवाले ने गाया कार्तिक आर्यन की फिल्म का गाना, एक्टर ने बताया रॉकस्टार

वायरल हो रही करीना, रानी और करिश्मा की लॉकडाउन से पहले की ये तस्वीर

Advertisement

पिछले दिनों वायरल हुआ था यूलिया का ये वीड‍ियो

कुछ दिनों पहले यूलिया ने फार्महाउस से एक वीड‍ियो भी शेयर किया था जिसमें वे अपनी बाजू में एक गिरगिट लिए नजर आईं. वीडियो के कैप्शन में यूलिया ने लिखा, "प्रकृति और इसके तमाम जीव-जंतुओं के साथ जीना सीख रही हूं. गिरगिट खतरनाक और डरावने लगते हैं लेकिन संभव है कि वो भी हमसे डरते हों." यह वीड‍ियो काफी वायरल हुआ था.

Advertisement
Advertisement