जी हां, आपने सही सुना. सलमान खान की गर्लफ्रैंड यूलिया वंतूर अब मुंबई में नहीं हैं. वो अपने घर रोमानिया वापस चली गईं हैं.
लेकिन आखिर यूलिया ने ऐसा क्यों किया. अगर आपको लगता है कि यूलिया-सलमान में लड़ाई हुई है तो आप एकदम गलत सोच रहे हैं. दरअसल यूलिया का वर्क वीजा खत्म हो गया था और वो रोमानिया उसे रिन्यू कराने गईं हैं. फिलहाल यूलिया रोमानिया में अपनी बहन और पैरेंट्स के साथ समय बिता रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूलिया बर्लिन भी गईं थीं और वो नई चीजें सीखने में खुद को बिजी रख रहीं हैं .
आशा करते हैं कि यूलिया को वीजा जल्द मिल जाए, जिससे 27 दिसंबर को वो सलमान के बर्थडे पर उनके साथ मुंबई में मौजूद रह सकें.