सलमान खान इस लॉकडाउन के दौरान अपने पनवेल वाले फार्महाउस में रह रहे हैं. माना जा रहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वन्तूर भी उनके साथ हैं. दोनों की एक वीडियो हाल ही में वायरल हुई थी. इसके अलावा दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट से भी फैन्स को हिंट मिले हैं. अब यूलिया को सलमान के फार्महाउस में समय बिताने के लिए एक नया साथी मिल गया है.
ये साथी कोई और नहीं बल्कि एक गाय है. जी हां, यूलिया ने एक गाय की फोटो शेयर की है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने जिम और गाय की फोटो शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्हें नया जिम पार्टनर मिल गया है. इसके साथ उन्होंने ये भी लिखा कि अब सभी के लिए कार्डियो करने का समय है.
फोटोज में आप गाय को यूलिया की खिड़की के बाहर और फिर दरवाजे पर खड़े देख सकते हैं. बता दें कि सलमान खान की तरह यूलिया वन्तूर भी फिटनेस फ्रिक हैं और अपनी एक्सरसाइज और फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं. वे अपने जिम सेशंस की झलक सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. साथ ही यूलिया काफी मजाकिया भी हैं.
इन दिनों यूलिया वन्तूर, सलमान खान के फार्महाउस में ही अपना समय बिता रही हैं और वहीं वर्कआउट कर रही हैं. साथ ही वे घुड़सवारी भी कर रही हैं. इसके वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किए थे.
मेंटल हेल्थ पर WHO के डायरेक्टर जनरल संग दीपिका पादुकोण की चैट पोस्टपोन
साथ रह रहे हैं सलमान-यूलिया?
बता दें कि कुछ दिनों पहले सलमान खान, यूलिया वन्तूर की लाइव चैट के बीच आ गए थे. इसी से फैन्स के शक की पुष्टि हुई थी कि ये दोनों साथ में फार्महाउस में रह रहे हैं. सलमान खान ने अपनी वीडियो में बताया था कि उनकी मां, उनकी दोनों बहनें और बहनों के परिवार समेत छोटे भाई सोहेल के बेटे निर्वाण इन दिनों उनके साथ फार्महाउस में रह रहे हैं.
जब परवीन बाबी ने कहा था, 'अमिताभ बच्चन मुझे जान से मारना चाहते हैं'
सलमान के मुताबिक वे महज दो दिनों के लिए फार्महाउस गए थे. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से वे वहीं फंस गए. माना जा रहा है कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी सलमान खान संग उनके फार्महाउस में ही हैं.