ब्राजील की मॉडल और एक्टर इजाबेली लेइट फिल्म 'सिक्सटीन' से बॉलीवुड में एंट्री ले चुकी हैं. लेकिन फिलहाल वो अपने करियर को लेकर नहीं, बल्कि अपने पुरुष मित्रों की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट में 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डिनर करते हुए देखा गया.
लेकिन सिद्धार्थ से पहले इजाबेली की जिंदगी में कोई और था. जी हां, वो देश के सबसे एलिजिबल बैचलर के साथ डेट कर रही थीं. एक वरिष्ठ पत्रकार से बातचीत करते हुए खुद इजाबेल ने कबूला है कि उन्होंने दो सालों तक विराट कोहली के साथ डेटिंग की है.
हालांकि सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिश्ते पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, 'सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दोस्त हैं. हां, हम एक साथ घूमते हैं. और उस रात (6 मार्च) जब हम डिनर के लिए बाहर गए हुए थे तो मुझे नहीं पता था कि वहां फोटोग्राफर भी होंगे. मुझे इन सब की आदत नहीं है और मैं यह भूल गई कि वो यहां मशहूर हैं'.
बहरहाल, इजाबेली अब 'पुरानी जींस' फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके हीरो होंगे तनुज विरवानी. वैसे इजाबेली और तनुज के रिश्तों को लेकर भी अफवाहों का बाजार गरम है.
खैर, हम तो इजाबेली को यही सलाह देंगे कि वे अपनी फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दें.