scorecardresearch
 

'ढिशूम' फिल्म का वरुण शर्मा और परिणीति स्टारर गाना 'जानेमन आह' रिलीज

वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा स्टारर गाना 'जानेमन आह' रिलीज. देखें गाने में दोनों स्टार्स की डांस और रोमांस कैमिस्ट्री.

Advertisement
X

Advertisement

वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और जॉन अब्राहम की फिल्म 'ढिशूम' का नया गाना 'जानेमन आह' रिलीज हो गया है. इस गाने को वरुण शर्मा और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया है. दोनों की कैमिस्ट्री भी खूब नजर आ रही है.

फनी लिरिक्स और फास्ट म्यूजिक के साथ जारी किए इस गाने को संगीत दिया है प्रीतम ने और इसे लिखा है म्यूर पुरी ने. गाने में वरुण धवन एक बार फिर अपने यूनीक डांस स्टेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं. परिणीति की कर्वी बॉडी और लचक गाने में चार चांद लगा रही है.

रोहित धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ढिशूम 29 जुलाई को रिलीज होगी.

देखें 'ढिशूम' फिल्म का वरुण शर्मा और परिणीति स्टारर गाना 'जानेमन आह' गाना:

Advertisement
Advertisement