मुज्जफर अली की फिल्म 'जानिसार' का ट्रेलर और फर्स्ट लुक लॉन्च लंदन में होने वाले एशिया फैशन वीक के दौरान किया जाएगा. इस फिल्म से परनिया कुरैशी बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखेंगी. फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास नजर आएंगे.
फिल्म के डायरेक्टर मुजफ्फर अली हैं और निर्माता उनकी पत्नी मीरा अली हैं.
इस फैशन शो में जानिसार के लिए डिजाइन किए गए कलेक्शन को पेश किया जाएगा. फिल्म की टीम इस फैशन शो को लेकर बेहद ही उत्साहित है. फिल्म की कहानी आजादी से पहले की है. यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है.
फिल्म का हीरो पूरी तरह मॉडर्न है जबकि हीरोइन भारतीय संस्कृति वाली. म्यूजिक में भी बॉलीवुड ,भारतीय और पाकिस्तानी संगीत का मेल होगा. श्रेया घोषाल, सुखविंदर सिंह और आबिदा परवीन के संगीत का जादू चलेगा.