शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं. पिछले वीकेंड वैसे भी काई फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई जिसके चलते फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. लेकिन अब जब ये फिल्म रिलीज हो गई है तो शाहरुख और अनुष्का अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों को इप्रैंस करते नजर नहीं आ रहे.
फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने ना सिर्फ क्रिटिक्स को बल्कि फैन्स को भी निराश किया है. फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 15 करोड़ रुपये की कलेक्शन ही दर्ज करवा पाई है. फिल्म को ज्यादातर क्रिटिक्स से नेगेटिव रिव्यू ही मिले है. क्रिटिक्स इस फिल्म की स्लो पेस और बोरिंग कहानी पर बुनी गई फिल्म बता रहे हैं. दूसरी बात फिल्म का म्यूजिक भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है.
जब हैरी मेट सेजल भी दूसरी बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही प्रिडिक्टेबल लगती है. फिल्म में टूर गाइड हैरी यूरोप में छुटि्टयां मनाने आए एक इंडियन ग्रुप के साथ नजर आता है. वह इस ग्रुप की तस्वीरें खींचता है और उनके बीच रहकर कुछ अनोखा अनुभव पाने की उम्मीद करता है, जिसे वह अपनी जिंदगी में मिस कर रहा है. इसी दौरान उसकी मुलाकात गुजराती लड़की सेजल से होती है जो कि यूरोप ट्रिप है. सेजल अपनी सगाई की अंगूठी खो देती है और फिर टूर गाइड हैरी उनकी अंगूठी ढूंढनें के मिशन में जुट जाता है. दोनों पहले कई बातों को लेकर टकरार होता है फिर प्यार. कुल मिलाकर ये फिल्म करण जौहर की 2000 के दशक की फिल्म लगती है, जिसमें हजारों गाने हैं, रोमांटिक डायलॉग और बेहद ऊबाऊ कैरेक्टर भी हैं.
आने वाले समय में देखना होगा कि ये फिल्म बाक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है क्योंकि 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म टायलेट:एक प्रेम कथा भी रिलीज होने जा रही है. अक्षय की ये फिल्म पहले से ही खूब चर्चा में है तो ऐसे में शाहरुख खान की जब हैरी मेट सेजल को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए और भी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है.