बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को क्रिकेट से कितना प्यार है, यह बात किसी से छिपी नहीं है. यही कारण है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान अपनी आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का मिनी ट्रेलर लॉन्च करने का फैसला लिया है.
शाहरुख ने ट्वीट कर बताया कि वो भारत-पाक मैच और ट्रेलर लॉन्च दोनों के लिए ही बहुत एक्साइटेड हैं.
इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं.All spruced up 2 cheer for CT17 Finals. Also excited to present the MiniTrails to the world #JabHarryMetSejal pic.twitter.com/hPZDXz1uFo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 18, 2017
निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 'जब हैरी मेट सेजल' के कई मिनी ट्रेलर तैयार किए गए हैं और इनमें से एक को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान लांच करने का फैसला लिया गया है.
FORBES: दुनिया के सौ सबसे महंगे सेलेब्स में शाहरुख-सलमान, अमिताभ बाहर
फिल्म के ये मिनी ट्रेलर 30 सेकंड के हैं और इसमें फिल्म के कलाकारों का परिचय कराया जाएगा. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म एक पंजाबी लड़के और एक गुजराती लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है.
इस फिल्म में शाहरुख को पंजाबी लड़के और अनुष्का को गुजराती लड़की की भूमिका में देखा जाएगा. यह फिल्म चार अगस्त को रिलीज होगी.